कैपिलानाे सस्पेंशन ब्रिज कनाड़ा के एक प्रांत ब्रिटिश काेलंबिया के वैंकूवर शहर में है. इसकी सुंदरता का जादू दुनियाभर से लाेगाें काे खींच ले आता है. यह लगभग 140 मीटर लंबा और नदी से 70 मीटर ऊपर है. इससे लाेग कैपिलानाे सस्पेंशन ब्रिज पार्क में जाते हैं, जाे काफी खूबसूरत है.