सीबीआई चीफ की नियु्नित में चीफ जस्टिस की भूमिका अनुचित है. यह टिप्पणी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की. काेच्चि में लाॅ के छात्राें से बातचीत के दाैरान जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जताते हुए कहा-मैं हैरान हूं कि ऐसा सिर्फ भारत में हाेता है! कार्यपालिका की नियु्नित में किसी और की तरफ से क्यों हाेनी चाहिए? इसके बाद उन्हाेंने कहा-जस्टिस वर्मा पर अभी तक एफआईआर न हाेने पर भी भड़के. उन्हाेंने कहा कि दाेषी पाए जाने के बाद भी ए्नशन न हाेना चिंताजनक है. भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़सीबीआई चीफ की नियु्नित में चीफ जस्टिस की भूमिका अनुचित है. यह टिप्पणी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की. काेच्चि में लाॅ के छात्राें से बातचीत के दाैरान जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जताते हुए कहा-मैं हैरान हूं कि ऐसा सिर्फ भारत में हाेता है!
कार्यपालिका की नियु्नित में किसी और की तरफ से क्यों हाेनी चाहिए? इसके बाद उन्हाेंने कहा-जस्टिस वर्मा पर अभी तक एफआईआर न हाेने पर भी भड़के. उन्हाेंने कहा कि दाेषी पाए जाने के बाद भी ए्नशन न हाेना चिंताजनक है. भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सीबीआई निदेशक की नियुक्ति में सीजेआई की भूमिका पर आपत्ति जाहिर की है. उन्हाेंने सवाल उठाए हैं कि क्या ऐसा दुनिया में कहीं और हाे रहा है? इसके अलावा उन्हाेंने जज के घर से नकदी मिलने पर भी खुलकर बात की.उपराष्ट्रपति ने कहा है कि हर अपराध की जांच हाेनी चाहिए.साथ ही कहा कि अगर पैसा मिला है, ताे उसके स्त्राेत का भी पता लगाया जाना चाहिए. साेमवार काे उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, मैं इस बात से पूरी तरह हैरान हूं कि सीबीआई निदेशक जैसे कार्यपालिका के पदाधिकारी की नियुक्ति में भारत के मुख्य न्यायाधीश की भी भागीदारी हाेती है.