ट्रेन व स्कूली वैन की जाेरदार ट्नकर तीन छात्राें की माैत, दाे घायल
09-Jul-2025
Total Views |
तमिलनाडु के कुड्डालाेर जिले में रेलवे क्राॅसिंग पर मंगलवार काे एक स्कूल वैन काे तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन ने टक्कर मार दी, जिससे तीन छात्राें की माैत हाे गई और दाे अन्य घायल हाे गए.इस बीच इस बाबत गेटकीपर काे गिरफ्तार कर लिया गया है और दक्षिणी रेलवे के अधिकारियाें ने उसे सेवा से बर्खास्त करने के लिए कदम उठाए हैं.दक्षिण रेलवे ने मंगलवार सुबह बताया कि कुड्डालाेर जिले के अलापक्कम गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना उस समय हुई जब चार छात्राें काे ले जा रही एक स्कूल वैन ने कुड्डालाेर और अलापक्कम स्टेशनाें के बीच रेलवे लेवल क्राॅसिंग गेट नंबर 170 काे पार करने का प्रयास किया. यह ट्रैक पर आ रही ट्रेन नंबर 56813 विल्लुपुरम- मयिलादुथुराई पैसेंजर ट्रेन) से टकरा गई.रेलवे अधिकारियाें के मुताबिक दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गये. दुर्घटना में तीन छात्राें की माैत की खबर है, जबकि एक छात्र और वैन ड्राइवर काे कुड्डालाेर के सरकारी अस्पताल और पुड्डुचेरी में जेआईपीएमईआर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मृतकाें में से दाे की पहचान निमिलेश (12 वर्ष) और सरूमथी (16 वर्ष) के ताैर पर की गई ह