बावधन, 8 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) सूर्यदत्त अंतर्राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा संस्थान (एसआईआईएससी) में राष्ट्रीय साइबर संसाधन केंद्र की स्थापना की गई है. केंद्र का उद्घाटन बुधवार (9 जुलाई) को सुबह 10 बजे ‘सूर्यदत्त' के बावधन कैंपस में पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार द्वारा होगा. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा अनुसंधान परिषद (नई दिल्ली) के निदेशक डॉ. ई. खलियाराज नायडू मुख्य अतिथि, तथा सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. यह केंद्र राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा अनुसंधान परिषद के सहयोग से शुरू किया जा रहा है. यह संगठन साइबर जागरूकता को बढ़ावा देने, डिजिटल सुरक्षा को बढ़ावा देने और सुरक्षित डिजिटल बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए देश भर के शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर काम करता है. बताया गया कि राष्ट्रीय साइबर संसाधन केंद्र साइबर सुरक्षा चुनौतियों और निवारक उपायों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देगा. इसके लिए प्रमाणन पाठ्यक्रम, सेमिनार, कार्यशालाएं और प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे.