पुणे, 8 जुलाई (आ. प्र.) पीएन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में निरंतर परिचालन से राजस्व में 30.4% की साल-दर-साल (धेध) वृद्धि दर्ज की है, जो खुदरा, फ्रेंचाइजी और ई-कॉमर्स सेगमेंट में मजबूत वृद्धि से प्रेरित है. कंपनी का यह प्रदर्शन 1 अक्टूबर, 2024 से अपने रिफाइनरी परिचालन को पूरी तरह से बंद करने के बावजूद आया है. कंपनी का कुल राजस्व Q1 FY26 में 17,13.7 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि Q1FY25 में यह 16,67.5 करोड़ था, जो 2.77% की समग्र वृद्धि दर्शाता है. रिफाइनरी व्यवसाय को छोड़कर, जिसने Q1 FY25 में 3,53.5 करोड़ का योगदान दिया, निरंतर संचालन में 30.4% की महत्वपूर्ण वार्षिक वृद्धि देखी गई, जो मजबूत खुदरा- आधारित गति को दर्शाती है. फ्रेंचाइज और ई-कॉमर्स सेगमेंट में तेज वृद्धि फ्रैंचाइज संचालन से राजस्व योगदान में सालाना आधार पर 109% की वृद्धि हुई, जो वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के राजस्व का 15.7% था, जबकि ई-कॉमर्स में 126% की वृद्धि हुई और यह 3.9% योगदान दे सका. खुदरा खंड, जिसने 70.3% योगदान दिया, उसमें सालाना आधार पर 19.4% की स्थिर वृद्धि देखी गई. ये आंकड़े बाजार में गहरी पैठ और ऑनलाइन तथा एसेट- लाइट प्रारूपों की ओर बढ़ते उपभोक्ता रुझान को दर्शाते ह्ैं.कंपनी ने अक्षय तृतीया पर अपनी अब तक की सबसे अधिक एकल-दिवसीय बिक्री दर्ज की, जो पिछले वर्ष की तुलना में 35.1% बढ़कर 1,39.53 करोड़ हो गई. यह वृद्धि प्रमुख त्यौहारों के दौरान मजबूत उपभोक्ता मांग को रेखांकित करती है. जड़ाऊ आभूषणों की बिक्री में भी सालाना आधार पर 41.6% की वृद्धि देखी गई, जिससे कुल खुदरा राजस्व में इसका योगदान बढ़कर 10% हो गया. समान स्टोर बिक्री वृद्धि (SSSG) 8% रही, जो पिछली तिमाही में गुढ़ी पाड़वा त्यौहार के कारण मामूली रूप से प्रभावित हुई्. भविष्य में विकास को गति देने के लिए रणनीतिक स्टोर विस्तार योजनाएं पीएन गाडगिल ज्वेलर्स ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में दो नए स्टोर खोले, जिससे कुल स्टोरों की संख्या 55 हो गई. कंपनी की योजना वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में 7-9 और स्टोर खोलने की है और पूरे वित्त वर्ष के लिए 20-25 नए स्टोर खोलने का लक्ष्य है. इसने लाइटस्टाइल नामक एक नया सब-ब्रांड भी पेश किया है , जो हल्के, फैशन-फॉरवर्ड ज्वेलरी पर ध्यान केंद्रित करते हुए युवा उपभोक्ताओं पर फोकस किया है.