राज्य में शिक्षकाें की दाे दिवसीय हड़ताल शुरू

    09-Jul-2025
Total Views |
 
 

sule 
 
 
राज्य में मंगलवार काे शिक्षकाें की दाे दिवसीय हड़ताल शुरू हाे गयी. इस हड़ताल में शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए. अपनी विभिन्न मांगाें काे लेकर शिक्षक यह हड़ताल कर रहे हैं.इसमें गैर-अनुदानित (नाॅन-ग्रांटेड) स्कूल बंद रखे गये. इस हड़ताल काे एनसीपी की सुप्रिया सुले का समर्थन मिला है. टिप्पणी करते हुए सुले ने कहा कि अजित पवार के हाथ में कुछ भी नहीं है.अगर देवेंद्र फडणवीस ने इस बारे में उचित निर्णय नहीं लिया, ताे अगले कदम पर विचार किया जाएगा. मंगलवार काे एनसीपी शरद पवार गुट की नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने राज्य में वित्तविहीन शिक्षकाें के आंदाेलन का समर्थन किया. आजाद मैदान में चल रहे इस आंदाेलन में वे सीधे ताैर पर शामिल हुईं.
 
इस दाैरान माैजूद शिक्षकाें ने सुप्रिया सुले से बात की और कहा कि सारे फैसले आपके भाई के हाथ में हैं, दीदी कहेंगी ताे भाई सुनेगा. आप अजित पवार से बात करें, ताे हमारी मांगें जरूर मानी जाएंगी. राज्य में वर्तमान में 5,844 आंशिक रूप से अनुदान प्राप्त स्कूल हैं, जिनमें 820 प्राथमिक, 1,984 माध्यमिक और 3,040 उच्चतर माध्यमिक स्कूल शामिल हैं. इन स्कूलाें में कुल 8,602 प्राथमिक शिक्षक, 24,028 माध्यमिक शिक्षक और 16,932 उच्चतर माध्यमिक शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी कार्यरत हैं.हालांकि सरकार ने चरणाें में अनुदान देने की घाेषणा की है, लेकिन वास्तव में एक भी स्कूल काे धन नहीं मिला है. इसके अलावा, सत्र में इसके लिए काेई अनुपूरक मांग प्रस्तुत नहीं की गई है. नतीजतन, शिक्षकाें में तीव्र असंताेष है. इस पृष्ठभूमि के खिलाफ, गैर-सहायता प्राप्त शिक्षक समन्वय संघ ने आजाद मैदान में धरना शुरू किया है.