विलास मडिगेरी के सामाजिक कार्य सराहनीय : शंकर जगताप

जन्मदिन पर गौ पूजन, रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर और छात्रों का सम्मान आदि कार्यक्रम संपन्न

    09-Jul-2025
Total Views |
ghghg
 
भोसरी, 8 जुलाई (आ.प्र.)

विलास मडिगेरी बीजेपी में सबके साथ खड़े रहने वाले मार्गदर्शक के रूप में जाने जाते हैं. अपना जन्मदिन मनाते हुए भी वे संस्कृति और सामाजिक जागरूकता पैदा करते हैं. वे 20 वर्षों से लगातार पूरे वर्ष जो गतिविधियां चला रहे हैं, उनके कार्य सराहनीय हैं. सामाजिक कार्य और राजनीति में नया काम करने की कोशिश करने वाले सभी लोगों को उनसे सीख लेनी चाहिए, ऐसे गौरवोद्गार चिंचवड़ विधानसभा के विधायक शंकर जगताप ने व्यक्त किए. पिंपरी-चिंचवड़ मनपा स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष विलास मडिगेरी का जन्मदिन विभिन्न सामाजिक गतिविधियों जैसे मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान, रक्तदान शिविर, मेडिकल चेकअप, वृक्षारोपण और आश्रम स्कूल में बच्चों को भोजन दान के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बीजेपी शहर अध्यक्ष शत्रुघ्न काटे, मनपा के पूर्व सत्ताधारी दल नेता नामदेव ढाके, प्रदेश सदस्य महेश कुलकर्णी, मजदूर नेता सचिन लांडगे, विजुशेठ जगताप, पूर्व नगरसेवक मोरेश्वर शेडगे, उद्योगपति सोमनाथ काटे, नवीन लायगुड़े, माउली जगताप, संतोष कलाटे, योगेश लांडगे, सदाशिव खाड़े, शेखर चिंचवड़े, शिवराज लांडगे, बाबूराव लोंढे चंद्रकांत देशमुख, शिवकुमार अग्रे, यशवंत गुंजल,नेताजी घारे सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर प्रभाग की विभिन्न सोसायटीज, बालाजीनगर, खंडेवस्ती, संतनगर बुद्ध विहार, के पदाधिकारी, बीएनएफसी के साथ ही युवा प्रतिष्ठान, सरकार युवा प्रतिष्ठान के पदाधिकारी और विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे. डॉ. डी. वाई. पाटिल अस्पताल ब्लड बैंक और वाईसीएम अस्पताल ब्लड बैंक, साथ ही लाइफ-लाइन ब्लड सेंटर के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 297 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. इस बीच, पूरे दिन क्षेत्र के 250 नागरिकों की चिकित्सकीय जांच की गई. साथ ही, मेडिकवर अस्पताल के नि:शुल्क परिवार कार्ड दिए गये और 100 लोगों की नि:शुल्क ईसीजी ली गई. इंद्रायणीनगर में सेक्टर-1 चैतन्य पार्क और प्रभाग नंबर 8 में विभिन्न स्थानों पर 150 पौधे रोपे गए. भोसरी में पताशीबाई लुंकड़ अंधशाला, मनपा वैष्णो माता प्राथमिक विद्यालय, गुलवेवस्ती में यशवंतराव चव्हाण आश्रम, क्रांतिवीर चापेकर स्मारक समिति के पुनरुद्धार समरसता गुरुकुल आदि में अन्नदान, राशन और फल वितरित किए गए. पांजरपोल गोशाला में हरा चारा दान किया गया. भोसरी, इंद्रायणीनगर क्षेत्र में 10वीं और 12वीं कक्षा के 431 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. उसके बाद, डॉ. संतोष मचाले ने छात्रों, उनके अभिभावकों को कॅरियर-बदलने वाले रास्ते और अवसर विषय पर मार्गदर्शन किया. उन्होंने 10वीं और 12वीं के बाद कॅरियर के अवसरों और उनके भविष्य की शिक्षा के बारे में विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया. श्री साईं चौक मित्र मंडल और विलासभाऊ मडिगेरी प्रतिष्ठान, श्री वैष्णोमाता मंदिर समिति के सभी पदाधिकारियों और युवा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयास किए.