MSRTC बसाें के लिए ईंधन पर छूट मिलेगी

    01-Aug-2025
Total Views |
 
 
Bus
 
अधिकारियाें ने बताया कि सरकारी तेल विपणन कंपनियाें ने घाटे में चल रही महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के लिए ईंधन पर छूट 1 अगस्त से बढ़ाने का फैसला लिया है. इस कदम से सालाना लगभग 12 कराेड़ की बचत हाेने की उम्मीद है. एमएसआरटीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, इंडियन ऑयल और भारत पेट्राेलियम ने एमएसआरटीसी काे आपूर्ति किए जाने वाले डीज़ल पर छूट 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने पर सहमति जताई है. इससे प्रतिदिन लगभग 3.23 लाख की बचत हाेगी, जाे सालाना 11.8 कराेड़ के बराबर है. महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, जाे निगम के अध्यक्ष भी हैं, उनके समझाने पर तेल विपणन कंपनियां छूट बढ़ाने पर सहमत हुईं.एमएसआरटीसी, जिसके पास 15,000 से ज़्यादा बसें हैं, अपने 251 डिपाे में राेज़ाना लगभग 10.77 लाख लीटर डीज़ल खरीदती है. निगम ने भविष्य में अपने बेड़े का विस्तार करने और प्रति वर्ष 5,000 बसें जाेड़ने की याेजना की घाेषणा पहले ही कर दी है. सरनाईक ने कहा कि एमएसआरटीसी की वित्तीय स्थिति नाज़ुक है और उन्हाेंने निगम काे वित्तीय रूप से मज़बूत बनाने के लिए जहां तक संभव हाे, लागत में कटाैती करने और टिकट बिक्री के अलावा अन्य राजस्व स्राेताें की तलाश करने की ज़रूरत पर ज़ाेर दिया.