क्रेडिट कार्ड के नियम सहित आज शुक्रवार से कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं जाे लाेगाें काे समझना जरूरी हाेगा. महंगाई से परेशान आम आदमी काे अब लगेगा एक और झटका. आईसीआईसीआई बैंक 0.02.1 पेमेंट चार्ज लेगा और इसके साथ ही यूपीआई का नियम भी बदलेगा.एसबीआई हाेल्डर्स काे भी झटका लग सकता है.एलपीजी तथा सीएनजी-पीएनजी के दामाें में भी बढ़ाेतरी हाे सकती है. अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हताे आपके लिए नए नियमाें काे जानना और समझना जरूरी है. एसबीआई और एचडीएफसी समेत अन्य प्रमुख बैंकाें ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमाें में बड़ा बदलाव किया है, जाे जुलाई और अगस्त में अलग-अलग डेट से लागू हाेंगे. सबसे अहम क्रेडिट कार्ड के साथ मिलने वाले एक कराेड़ रुपये के हवाई यात्रा दुर्घटना बीमा कवरेज काे हटाया जा रहा है. नए नियमाें के तहत बैंकाें ने क्रेडिट कार्ड के साथ मिलने वाली सुविधाओं में कटाैती की है. इसके साथ ही, कई तरह की फीस में बढ़ाेतरी की है.