‌‘अग्रक्वीन्स' क्लब का हरियाली तीज कार्यक्रम संपन्न

    01-Aug-2025
Total Views |
b fsbf
अग्रवाल महिलाओं के ‌‘अग्रक्वीन्स' क्लब का हरियाली तीज कार्यक्रम पिंपले सौदागर में 27 जुलाई को होटल पकवान में धूमधाम से संपन्न हुआ. महिलाओं द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक और बॉलीवुड नृत्य ने सभी का मन मोह लिया. तोल-मोल के बोल, खेल सभी के आकर्षण का केंद्र रहा. हरे-भरे पेड़ों से सजे पारंपरिक झूलों पर झूलती महिलाओं ने सावन के इस त्यौहार को और भी जीवंत बना दिया. महिलाओं ने संगीत की धुनों पर आधारित हाउजी खेल में भाग लेकर खूब आनंद उठाया. कार्यक्रम के अंत में लकी-ड्रा में कई महिलाओं ने आकर्षक पुरस्कार जीते, जिससे माहौल और भी रोमांचक हो गया. देसी स्वाद से भरपूर राजस्थानी व्यंजनों ने सभी मेहमानों का दिल जीत लिया. एक्जीक्यूटिव शालिनी गर्ग, नेहा अग्रवाल, प्रियंका निमोदिया, खुशबू सिंघल और मेघा बंसल ने कार्यक्रम में मेजबानी की.