रमेश पोरवाल श्री सादड़ी-राणकपुर जैन संघ के अध्यक्ष नियुक्त

नई कार्यकारिणी एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की घोषणा अशोक नहार उपाध्यक्ष, किशोर पुनमिया सचिव बने अनिल रांका कोषाध्यक्ष और केतन मेहता सहसचिव बने

    01-Aug-2025
Total Views |
 
bfbd  
शिवाजीनगर, 30 जुलाई (आ.प्र.)

श्री सादड़ी-राणकपुर जैन संघ (पुणे) के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी रमेश गुलाबचंद पोरवाल को सौंपी गई है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर अशोक हमीरमल नहार, सचिव किशोर सुखराज पुनमिया, कोषाध्यक्ष अनिल पुखराज रांका और सहसचिव पद पर केतन ललित मेहता की नियुक्ती की गई है. संघ की 2025 - 2027 कार्यकाल हेतु नई कार्यकारिणी समिति का हाल ही में गठन किया गया. संघ के कार्यकारिणी सदस्य के रुप में अभिषेक जैन, अजीत सोलंकी, आनंद परमार, अमित मुथा, हरीश कावेड़िया, कामित रांका, निखित बंबोली, महेंद्र पालरेचा, ललित पोरवाल, श्रीपाल ओसवाल जिम्मेदारी निभाएंगे. बताया गया कि, नई कार्यकारिणी समिति के नेतृत्व में पुणे में समाज के लिए विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इन गतिविधियों का उद्देश्य समाज के सभी आयु वर्ग के सदस्यों को एक साथ जोड़ना, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और अपनी सांस्कृतिक परंपराओं का संरक्षण करना है. वर्तमान में पुणे शहर में सादड़ी-राणकपुर जैन समाज के लगभग 550 परिवार और करीब 2,500 सदस्य निवास करते हैं. इन सभी की सहभागिता के साथ समिति अनेक रचनात्मक उपक्रम आयोजित कर रही है. सादड़ी के पवित्र स्थल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष रमेश पोरवाल ने कहा, हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक बार इस पुण्य भूमि पर जाकर इस दिव्य मंदिर के दर्शन अवश्य करने चाहिए.  
 
कैसी होगी डिजाइन
- इस संघ का नाम जिस स्थान से जुड़ा है, वह सादड़ी (राजस्थान राज्य) पाली जिले का एक ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल है.
- सादड़ी गांव उदयपुर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है और यहां का राणकपुर जैन मंदिर वेिश प्रसिद्ध धार्मिक एवं वास्तुकला का अद्वितीय उदाहरण है.
-यह मंदिर श्री आदिनाथ तीर्थंकर को समर्पित है. मंदिर में कुल 1,444 नक्काशीदार स्तंभ हैं, जिनकी शिल्पकला अत्यंत सूक्ष्म, कलात्मक और मंत्रमुग्ध करने वाली है.
- मंदिर के स्तंभ, छत, दरवाजे और गर्भगृह में की गई कारीगरी भारतीय स्थापत्य कला की उत्कृष्टता को दर्शाती है.