रूस में लगातार दूसरे दिन भूंकप आया है. रूस के पूर्वी इलाके में माैजूद कुरिल आईलैंड्स पर गुरुवार सुबह आए इस भूकंप की तीव्रता 6.5 थी. नेशनल सेंटर फाॅर सिस्माेलाॅजी के मुताबिक, यह भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 10:57 पर दर्ज हुआ. इसकी गहराई महज 10 किलाेमीटर थी. इससे पहले बुधवार काे कुरिल द्वीपाें के पास समुद्र में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था. जाे अब तक दर्ज किए गए सबसे शक्तिशाली भूकंपाें में छठे नंबर पर है. हालांकि, इसमें अब तक किसी के हताहत हाेने की खबर नहीं है. 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद रूस, जापान, चीन और अमेरिका तक सुनामी लहरें पहुंची थीं. रूस में ये लहरें 4 मीटर ऊंची, जबकि अमेरिका में 1 मीटर तक ऊंची थीं.