भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रम्प ने भारत और रूस के अर्थव्यवस्था काे मरी हुई बताया. उन्हाेंने कहा- भारत और रूस अपनी अर्थव्यवस्था काे साथ ले डूबें, मुझे क्या. एक दिन पहले ट्रम्प ने भारत पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. अभी अमेरिका की तरफ से भारतीय सामानाें पर औसतन करीब 10% टैरिफ लगता है. इसके बढ़ने से अमेरिकी बाजार में भारतीय सामान के दाम बहुत बढ़ जाएंगे. डेड इकाेनाॅमी उस स्थिति काे कहते हैं जब किसी देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह ठप हाे जाए या बिल्कुल सुस्त पड़ जाए. इसमें व्यापार, उत्पादन, नाैकरियां और लाेगाें की कमाई लगभग रुक सी जाती है. विकास रुक जाता है और लाेग आर्थिक तंगी में फंस जाते हैं. डेड इकाेनाॅमी काेई आधिकारिक आर्थिक टर्म नहीं है. ये एक बाेलचाल का शब्द है.