उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार काे घाेषणा की कि ठाणे में लंबे समय से प्रतीक्षित मेट्राे सेवा का अगले महीने ट्रायल रन करने के प्रयास किए जा रहे हैं, और इस साल दिसंबर तक इसका पूर्ण संचालन शुरू हाेने की उम्मीद है. ठाणे वर्षा मैराथन के उद्घाटन के बाद शिंदे ने संवाददाताओं काे बताया कि इस परियाेजना के पूरा हाेने के बाद, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) काे निर्बाध मेट्राे कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे अंतिम मील और संपूर्ण आवागमन समाधान उपलब्ध हाेंगे.