उपमुख्यमंत्री ने ठाणे मेट्राे का ट्रायल रन सितंबर तक शुरू करने का आश्वासन दिया

    11-Aug-2025
Total Views |
 

Metro 
 
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार काे घाेषणा की कि ठाणे में लंबे समय से प्रतीक्षित मेट्राे सेवा का अगले महीने ट्रायल रन करने के प्रयास किए जा रहे हैं, और इस साल दिसंबर तक इसका पूर्ण संचालन शुरू हाेने की उम्मीद है. ठाणे वर्षा मैराथन के उद्घाटन के बाद शिंदे ने संवाददाताओं काे बताया कि इस परियाेजना के पूरा हाेने के बाद, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) काे निर्बाध मेट्राे कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे अंतिम मील और संपूर्ण आवागमन समाधान उपलब्ध हाेंगे.