कल्याणीनगर में एच वी देसाई नेत्र चिकित्सालय का नया केंद्र

सेंटर में नेत्र परीक्षणों के लिए आधुनिक तकनीक और नवीनतम उपकरण उपलब्ध

    11-Aug-2025
Total Views |
bfbf 
कल्याणीनगर, 10 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पीबीएमए के एच वी देसाई नेत्र चिकित्सालय ने हाल ही में कल्याणीनगर स्थित मेट्रो स्टेशन के नए विस्तार केंद्र का उद्घाटन किया. इस परियोजना को देसाई ब्रदर्स का समर्थन मिला है. उद्घाटन के अवसर पर, पुणे ब्लाइंड मेन्स एसोसिएशन (पीबीएमए) के चेयरमैन नितिनभाई देसाई, अध्यक्ष राजेश शाह, एच वी देसाई नेत्र चिकित्सालय के कार्यकारी निदेशक परवेज बिलिमोरिया, चिकित्सा निदेशक डॉ. कुलदीप डोले और डॉ. सुचेता कुलकर्णी, मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ. सुशीला कावडे-भोसले और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. बताया गया कि इस केंद्र में विभिन्न नेत्र परीक्षणों के लिए आधुनिक तकनीक और नवीनतम उपकरण उपलब्ध हैं, साथ ही चश्मे और लेंस के लिए एक विभाग भी है. यहां जल्द ही एक आधुनिक सर्जिकल वार्ड शुरू किया जाएगा. एच वी देसाई नेत्र चिकित्सालय के महाराष्ट्र में 46 दृष्टि केंद्र हैं जो दूरदराज के इलाकों में लोगों तक पहुंचते हैं. इस समय नितिनभाई देसाई ने कहा, यह विस्तार केंद्र कल्याणी नगर और आसपास के इलाकों के नागरिकों के लिए सुविधाजनक होगा. हमें विश्वास है कि हम शहर के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के विस्तार केंद्र शुरू कर पाएंगे. परवेज बिलिमोरिया ने बताया कि हम जल्द ही सोलापुर में एक आधुनिक इकाई शुरू कर रहे हैं.