यूएस के फ्लाेरिडा में शिव विष्णु मंदिर
11-Aug-2025
Total Views |
दक्षिण फ्लाेरिडा के शिव मंदिर में दाे इमारते है. एक खूबसूरत पारंपारिक मंदिर है और एक कम्यूनिटी हाॅल, जिसमें 300 लाेगाें के बैठने की व्यवस्था है. यह 6300 वर्गफुट में फैला हुआ है. इस मंदिर की स्थापित्य शैली चाेल और पल्लव वंश काल की बताई जाती है.