राज्य काे एक और वंदे भारत की साैगात मिली है. इस ट्रेन का अपना एक रिकाॅर्ड भी बन गया है. दरअसल, यह सबसे लंबी दूरी तय करने वाली वंदे भारत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने अजनी (नागपुर) से पुणे के लिए जाने वाली वंदे भारत की शुरुआत डिजिटल माध्यम से की. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए पीएम माेदी काे धन्यवाद दिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, आज हम सभी के लिए बहुत हर्ष की बात है कि नागपुर से पुणे वंदे भारत ट्रेन शुरू हुई है.
हमने रेल मंत्री से मांग की थी और उन्हाेंने सकारात्मक निर्णय लेने की बात कही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के हाथाें से वहनिर्णय कार्यान्वित हुआ है.
उन्हाेंने आगे कहा कि इस ट्रेन की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आज तक जितनी वंदे भारत शुरू हुईं, उसमें सबसे लंबी दूरी की ट्रेन यही है. यह ट्रेन 881 किलाेमीटर की दूरी 12 घंटे में तय करेगी और सभी प्रमुख स्टेशन पर रहेगी. इससे विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र के लाेगाें के लिए कनेक्टिविटी बहुत बड़े पैमाने पर बढ़ने वाली है.मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घाेषणकी है कि राज्य सरकार रेल मंत्रालय के साथ मिलकर समृद्धि महामार्ग (नागपुरमुंबई एक्सप्रेसवे) के समानांतर एक हाई-स्पीड ट्रेन चलाने की याेजना पर कार्य कर रही है. उन्हाेंने बताया कि इसके लिए रेल मंत्रालय ने हाल ही में सर्वे किया है और इसे समृद्धि महामार्ग से इंटीग्रेट किया गया है. सर्वे के दाैरान कुछ तकनीकी व भाैगाेलिक दिक्कतें सामने आई हैं, जिन्हें मिलकर दूर किया जाएगा.