वाेट चाेरी के खिलाफ जनता हमारा साथ दे

    11-Aug-2025
Total Views |
 
 

vote 
नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने डिजिटल कैम्पेन शुरु कर वाेट धांधली के खिलाफ जाेरदार लड़ाई की घाेषणा की है. कांग्रेसी नेता ने जनता से अपील करते हुए कहा है - वाेट चाेरी के खिलाफ जनता हमारा साथ दे. चुनाव आयाेग तथा भाजपा के वाेट चाेरी के खिलाफ निर्णायक जंग जरुरी है.हमारा साथ देकर देश के लाेकतंत्र काे बचाना चाहिए. चुनाव आयाेग तथा भाजपा की मिलीभगत के खिलाफ मैदान में उतरना अब बहुत जरुरी हाे गया है.कांग्रेस सांसद और लाेकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयाेग पर निशाना साधा है. उन्हाेंने साेशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियाे साझा कर लिखा, वाेट चाेरी एक व्यक्ति, एक वाेट के बुनियादी लाेकतांत्रिक सद्धांत पर हमला है.
 
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावाें के लिए साफ-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है. चुनाव आयाेग से हमारी मांग साफ है कि पारदर्शिता दिखाएं और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करें, ताकि जनता और राजनीतिक दल उसका खुद ऑडिट कर सकें. आप भी हमारे साथ जुड़कर इस मांग का समर्थन करें- - http://votechori.in/ecdemand पर जाएं या 9650003420 पर मिस्ड काॅल दें.यहलड़ाई लाेकतंत्र की रक्षा की है.राहुल ने साेशल मीडिया पर एक वीडियाे साझा किया, जिसमें उन्हाेंने भाजपा और चुनाव आयाेग की मिलीभगत से चुनावाें में बड़े पैमाने पर आपराधिक धाेखाधड़ी हाेने के अपने दावाें काे दाेहराया. उन्हाेंने कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र के विश्लेषण का हवाला देते हुए कहा था कि यह संविधान के खिलाफ अपराध है.