पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ का काेई पता नहीं

    12-Aug-2025
Total Views |
 
 

Thakare 
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कई दिनाें से नहीं दिखाई देने पर केंद्र सरकार की कड़ी आलाेचना की है. जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणाें से अपने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन आज तक उनका काेई पता नहीं चल पाया है. किस अस्पताल और किस डाॅक्टर के पास उनका इलाज चल रहा है? या सरकार ने उनका सीधा ऑपरेशन किया था? उन्हाेंने कहा.अगर आप भ्रष्टाचारियाें काे सबूत देने के बाद भी सिर्फ स्पष्टीकरण देकर रिहा करने वाले हैं, ताे आपने हमारे उपराष्ट्रपति काे तुरंत इस्तीफा देकर निर्वासित क्याें कर दिया? जगदीप धनखड़ कहां हैं? इस्तीफा क्याें लिया? काेई कारण नहीं बताया गया. जब मैं दिल्ली गया, ताे मेरे कानाें में पड़ा कि वह इस सरकार के ख़िलाफ साज़िश कर रहे हैं. जैसे ही यह शक हुआ, उन्हें तुरंत हटा दिया गया और गायब कर दिया गया.