केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मंगलवार काे तीन बड़े फैसले लिए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 18,541 कराेड़ रुपये की याेजनाओं की मंजूरी दी गई.केंद्रीय मंत्रीमंडल ने देश में 4 नए सेमीकंडक्टर परियाेजनाओं की मंजूरी दे दी है. इन परियाेजनाओं पर करीब 4,594 रुपये खर्च किए जाएंगे. यह परियाेजनाएं ओडिसा, पंजाब और आंध्र प्रदेश में शुरू हाेंगे.कैबिनैट ने दूसरा बड़ा फैसला लखनऊ मेट्राे के बारे में लिया है. केंद्रीय कैबिनेट ने 5,801 कराेड़ रुपये की लागत से बनने वाले लखनऊ मेट्राे के फेज वन बी परियाेजना काे मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही सरकार ने 8,146 कराेड़ की लागत वाली क्लीन ग्राेथ: टाटाे-खख हाइड्राेइलेक्ट्रिक परिेयाेजना काे मंजूरी दे दी है. यह परियाेजना 700 मेगावाट बिजली पैदा करेगी. सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार काे केंद्रीय कैबिनेट में लिए गए इन फैसलाें की जानकारी दी.केंद्रीय मंत्रीमंडल ने भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत 4 और सेमीकंडक्टर परियाेजनाओं काे मंजूरी दी. आज स्वीकृत प्रस्ताव डळउडशा, काॅन्टिनेंटल डिवाइस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, 3ऊ ग्लास साॅल्यूशंस इंक और एडवांस्ड सिस्टम इन पैकेज टेक्नाेलाॅजीज से जुड़े हैं.