भिवंडी में पुलिस ने साेमवार रात जाल बिछाकर 31.84 कराेड़ रुपये की 16 किलाेग्राम एमडी ड्रग्स समेत दाे लाेगाें काे गिरफ्तार किया है. भिवंडी पुलिस की टीम इस मामले की गहन छानबीन कर मुख्य तस्कराें का पता लगाने का प्रयास कर रही है. इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने मंगलवार काे पत्रकाराें काे बताया कि उनकी टीम काे साेमवार काे देर रात भारी मात्रा में ड्रग्स आने गाेपनीय जानकारी मिली थी. इसके आधार पर उनकी टीम ने बीती रात रंजनाेली भिवंडी हाईवे पर जाल बिछाकर निगरानी कर रही थी. जैसे हाईवे पर दाे संदिग्ध कार आती दिखीं, पुलिस ने दाेनाें कार काे राेककर तलाशी ली. वाहन की तलाशी के दाैरान 15 किलाे 924 ग्राम एमडी ड्रग्स मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और दाे लाेगाें काे गिरफ्तार किया है. दाेनाें कार में बरामद ड्रग की कीमत 31 कराेड़ 84 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है.