रास्ता पेठ, 12 अगस्त
(आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
चिकित्सा उपचार की बढ़ती लागत को देखते हुए, गरीब और जशरतमंद मरीजों के लिए बड़े अस्पतालों में जाकर इलाज कराना लगभग असंभव हो गया है. हालांकि, इस पृष्ठभूमि में भी, शेठ ताराचंद रामनाथ चैरिटेबल आयुर्वेदिक अस्पताल के कार्यकारी ट्रस्टी गोपाल राठी ने वेिशास व्यक्त किया कि अस्पताल अपनी सेवा का व्रत जारी रखेगा और गरीब और जशरतमंद मरीजों के प्रति प्रतिबद्ध रहेगा. शेठ ताराचंद रामनाथ चैरिटेबल आयुर्वेदिक अस्पताल ने अपने 100वें वर्ष में प्रवेश किया है. वह इस अवसर पर आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में बोल रहे थे.
कार्यक्रम रास्ता पेठ स्थित अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया था. इस अवसर पर अस्पताल के संचालक मंडल के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र हुपरीकर, प्रसिद्ध व्यवसायी सत्यप्रकाश जोशी, अष्टेकर ज्वेलर्स के विपुल अष्टेकर और अस्पताल के ट्रस्टी डॉ. अभय इनामदार उपस्थित थे. गोपाल राठी ने कहा कि आम आदमी की सेवा के नेक इरादे से स्थापित यह अस्पताल अपने सेवाभावी मिशन में कभी पीछे नहीं हटा है. उद्यमी सत्यप्रकाश जोशी और विपुल अष्टेकर ने अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में चिकित्सकों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऐेशर्या रानडे ने किया. डॉ. कल्याणी भट्ट ने धन्यवाद ज्ञापन किया.