गणपति बाप्पा मोरया... मंगलमूर्ति मोरया... ॐ गं गणपतये नमः... समेत श्रीमंत दगडूशेठ गणपति मंदिर का परिवेश गणेश नाम के जाप से गूंज रहा था. अंगारकी संकष्टी चतुर्थी होने के कारण, मंगलवार (12 अगस्त) को सुबह से ही भक्तों की भीड़ दगडूशेठ गणपति के दर्शन के लिए उमड़ी थी. मंदिर के शिखर से लेकर सभागार तक, पूरा मंदिर रंग-बिरंगे फूलों से बनी आकर्षक सजावट और बिजली की रोशनी से जगमगा रहा था. श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट और सुवर्णयुग तरुण मंडल द्वारा अंगारकी संकष्टी चतुर्थी के अवसर पर गणपति मंदिर में स्वराभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
प्रसिद्ध गायक कुणाल गांजावाला ने गायन सेवा प्रदान की. इससे पूर्व, ब्रह्मणस्पति सूक्त अभिषेकम का आयोजन किया गया. साथ ही मंदिर में गणेश यज्ञ और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.मंदिर पर पुष्प सज्जा में शेवंती, गेंदा, गुलाब, लिली, आर्किड आदि विभिन्न प्रकार के फूल शामिल थे. मंदिर सुबह 3 बजे से भक्तों के दर्शन के लिए खुला था. सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ी थी. श्री ताम्बड़ी जोगेेशरी मंदिर रोड, अप्पा बलवंत चौक पर भक्तों की कतार लगी हुई थी.