नीलकंठ ने जीता ‌‘बेस्ट ब्रायडल ज्वेलरी‌’ का पुरस्कार

रिटेल ज्वेलर इंडिया अवार्ड्स 2025 में पैस्ली डिजाइन पर आधारित अनोखे हार के लिए सम्मान

    13-Aug-2025
Total Views |
 
nil
 
लक्ष्मी रोड, 12 अगस्त
(आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे के प्रसिद्ध नीलकंठ ज्वेलर्स ने अपनी उत्कृष्ट कारीगरी के लिए एक बार फिर सम्मान का ताज जीता है. रिटेल ज्वेलर इंडिया अवार्ड्स 2025 में ‌‘बेस्ट ब्रायडल प्रेशियस कलर्ड जेमस्टोन ज्वेलरी ऑफ द ईयर‌’ का पुरस्कार नीलकंठ ज्वेलर्स को मिला. यह पुरस्कार उन्हें रुबी और डायमंड से सजे पैस्ली डिजाइन पर आधारित अनोखे हार के लिए दिया गया. कला का यह नमूना पारंपरिक पैस्ली के नाजुक मोड़ों को आधुनिक सौंदर्यशास्त्र के साथ जोड़ता है. लाल रुबी का बढ़िया रंग और चमचमाते डायमंड का यह हार दुल्हन को असाधारण सौंदर्य से सजाता है. नीलकंठ ज्वेलर्स के कारीगरों और डिजाइन टीम ने परंपरा, सुंदरता और उच्च गुणवत्ता वाले रत्नों का एक सुंदर मिश्रण तैयार किया है. रिटेल ज्वेलर इंडिया अवार्ड्स को आभूषणों के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है. पुणे के लिए यह गर्व की बात है कि नीलकंठ ज्वेलर्स ने देश भर के प्रतिष्ठित ब्रांडों के बीच यह खिताब जीता है.