पाकिस्तानी सेना प्रमुख सड़कछाप बातें कर रहें : ओवैसी

    13-Aug-2025
Total Views |
 

Pak 
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार काे पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर की अमेरिका की धरती से भारत के खिलाफ ताजा परमाणु धमकी की निंदा की. उन्हाेंने कहा कि माेदी सरकार काे इस पर राजनीतिक प्रतिक्रिया देनी चाहिए.औवेसी ने संसद के बाहर पत्रकाराें से बात करते हुए और साेशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ‘एक्स’ पर मामले काे लेकर तल्ख प्रतिक्रिया दी.पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर की परमाणु धमकी पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, पाकिस्तान के सेना प्रमुख के शब्द और उनकी धमकियां निंदनीय हैं. दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि यह अमेरिका की ओर से हाे रहा है, जाे भारत का रणनीतिक साझेदार है. वह एक सड़कछाप आदमी की तरह बाेल रहे हैं. हमें यह भी समझने की जरूरत है कि पाकिस्तानी सेना और उनके डीप स्टेट से लगातार खतरे काे देखते हुए हमें अपना रक्षा बजट बढ़ाना हाेगा, ताकि हम तैयार रह सकें.