जस्टिस वर्मा का जाना तय !

    13-Aug-2025
Total Views |
 

SC 
 
इलाहाबाद हाईकाेर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा की कैश कांड मामले में मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. उनके खिलाफ लाेकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने मंगलवार (12 अगस्त) काे महाभियाेग प्रस्ताव काे मंजूरी दे दी है.जानकारी के मुताबिक इस प्रस्ताव पर कुल 146 सदस्याें ने हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें सत्तापक्ष और विपक्ष दाेनाें के नेता शामिल हैं. लाेकसभा स्पीकर ने एक जांच कमेटी भी बनाई है. इस कमेटी में शामिल जजाें का नाम भी घाेषित कर दिया गया है. लाेकसभा स्पीकर ओम बिरलाकी बनाई हुई जांच कमेटी में सुप्रीम काेर्ट और हाईकाेर्ट के एक-एक जज काे शामिल किया गया है.वहीं एक कानूनविद काे भी कमेटी में शामिल किया गया है. जांच कमेटी की रिपाेर्ट आने तक महाभियाेग का प्रस्ताव लंबित रहेगा.