भारत ने बैंकाॅक में आयाेजित एशियाई अंडर19 और अंडर-22 मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में विभिन्न आयु वर्गाें में कुल 27 पदकाें के साथ अपना अभियान समाप्त किया.विज्ञप्ति में कहा गया है कि 10 दिवसीय मुक्केबाजी प्रतियाेगिता में महाद्वीप की सर्वश्रेष्ठ युवा प्रतिभाएं एक साथ आईं, जिसमें भारत की अंडर-19 टीम कुल मिलाकर दूसरे स्थान पर रही और अंडर-22 टीम चाैथे स्थान पर रही. भारत ने 40 मुक्केबाजाें का दल उतारा था - प्रत्येक आयु वर्ग में बीस. अंडर-19 दल ने 3 स्वर्ण, 7 रजत और 4 कांस्य सहित 14 पदक जीते, जबकि अंडर-22 मुक्केबाजाें ने एक स्वर्ण, 4 रजत और 8 कांस्य पदक जीते. अंतिम दिन के बारे में बताते हुए, विज्ञप्ति में कहा गया, रितिका भारत की एकमात्र अंडर22 चैंपियन बनकर उभरीं, जिन्हाेंने अंतिम दिन 80+ किग्रा के फाइनल में कजाकिस्तान की एस्सेल टाेकटासिन काे हराने के लिए दबाव में भी अपना संयम बनाए रखा.
यात्री पटेल काे महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में उज़्बेकिस्तान की खुमाेराबाेनू मामाजाेनाेवा से हारने के बाद रजत पदक से संताेष करना पड़ा, जबकि 60 किग्राके फाइनल में प्रिया का पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की यू तियान के खिलाफ जाेशीला मुकाबला 3-2 से हार के साथ समाप्त हुआ. बाद में, नीरज ने पुरुषाें के 75 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में उज्बेकिस्तान के शावकटजाेन बाेल्ताएव से हारकर रजत पदक जीता.ईशान कटारिया ने भी 90+ किग्रा भार वर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले में उज्बेकिस्तान के खलीमजाेन मामासाेलिएव से हारकर रजत पदक जीता.विज्ञप्ति में आगे कहा गया, इस साल की शुरुआत में, अंडर-15 और अंडर-17 टीमाें ने एशियाई चैंपियनशिप में कुल मिलाकर 43 पदक जीते थे. भारत के अंडर-15 दल ने प्रतियाेगिता में सबसे अधिक 11 स्वर्ण पदक जीते.
एशियाई अंडर-22 मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025: भारतीय पदक विजेता स्वर्ण- रितिका (महिला 80 किग्रा) रजत- यात्री (महिला 57 किग्रा), प्रिया (महिला 60 किग्रा) नीरज (पुरुष 75 किग्रा),इशान (पुरुष 90 किग्रा+) कांस्य- भावना (महिला 48 किग्रा), पार्थवी (महिला 65 किग्रा), प्रांजल (महिला 70 किग्रा), श्रुति (महिला 75 किग्रा), हर्ष (पुरुष 60 किग्रा), अंकुश (पुरुष 80 किग्रा), राॅकी (पुरुष 85 किग्रा), मयूर (पुरुष 90 किग्रा) एशियाई अंडर-19 मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025: भारतीय पदक विजेता स्वर्ण- निशा (महिला 54 किग्रा), मुस्कान (महिला 57 किग्रा), राहुल (पुरुष 75 किग्रा) रजत- विनी (महिला 60 किग्रा), निशा (महिला 65 किग्रा), आरती (महिला 75 किग्रा), कृतिका (महिला 80 किग्रा). प्राची (महिला 80+ किग्रा), माैसम (महिला 65 किग्रा), हेमंत (पुरुष 90 किग्रा) कांस्य-यक्षिका (महिला 51 किग्रा), आकांक्षा (महिला 70 किग्रा), शिवम (पुरुष 55 किग्रा), गाैरव (पुरुष 85 किग्रा).