वाेटर वेरिफिकेशन पर दूसरे दिन भी संसद में हंगामा

    13-Aug-2025
Total Views |
 
 
 

vote 
वाेटर वेरिफिकेशन काे लेकर दुसरे दिन भी संसद में हंगामा जारी रहा. लाेकसभा तथा राज्यसभा दाेनाें सदनाें में विपक्ष ने मिलकर सरकार पर जाेरदार हमला बाेला. वहीं विपक्षी सांसदाे ने मिंता देवी की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर विराेध जताया, हंगामे के दाैरान लाेकसभा में भारतीय पत्तन विधेयक काे मंजूर कर लिया गया.बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया काे वापस लेने और चुनावाें में मताें की चाेरी करने के आराेप लगाते हुए लाेकसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दाेपहर 3 बजे तक स्थगित कर दी गई.एक बार स्थगन के बाद 12 बजे सदन की कार्यवाही शुरु हाेते ही लाेकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इलाहाबाद हाईकाेर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ संविधान के अनुच्छेद 124(4) के तहत जज के पद से हटाने के लिए प्रस्ताव पेश किया.
 
और 3 सदस्याें की समिति गठित करने की घाेषणा की. उन्हाेंने कहा कि समिति की रिपाेर्ट आने के बाद जस्टिस यशवंत वर्मा काे उनके पद से हटाने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी. पीठासीन अधिकारी संध्या राय ने हंगामे के बीच जरूरी कागजात सभा पटल पर रखवाए.उन्हाेंने सदस्याें से शून्य काल चलाने का आग्रह किया.पीठासीन अधिकारी के आग्रह के बावजूद हंगामा तेज हाे गया जिसके कारण सदन की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित कर दी गई. इससे पहले पूर्वाह्न 11 बजे बिरला के प्रश्न काल शुरू कराते ही विपक्षी दलाें के सदस्य एसआईआर प्रक्रिया वापस लेने और मताें की चाेरी के आराेप लगाते हुए हंगामा करने लगे.