मिश्र धातु निगम में चाैथी हिंदी कार्यशाला संपन्न

    15-Aug-2025
Total Views |
 

Metal 
 
रक्षा मंत्रालय के उपक्रम मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानि) में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशाें का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए, बुधवार 13 अगस्त काे एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला संपन्न हुई.यह हिंदी कार्यशाला मिधानि की राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में आयाेजित की गई. प्रारंभ में उद्यम के प्रबंधक (हिंदी अनुभाग एवं निगम संचार) ने प्रतिभागियाें का हिंदी कार्यशाला में स्वागत किया.अपने संबाेधन में उन्हाेंने कार्यशाला के आयाेजन का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए बताया कि कार्यालय के दैनिक कार्याें में हिंदी के उपयाेग में आने वाली कठिनाइयाें काे दूर करने, सरल और व्यावहारिक तरीकाें पर विचार- विमर्श करने तथा उपयाेगकर्ताओं की झिझक समाप्त करने के उद्देश्य से हिंदी कार्यशालाओं का आयाेजन किया जाता है.
 
ह सुनिश्चित किया जाता है कि इन कार्यक्रमाें में मानक हिंदी लिपि, व्यावहारिक व्याकरण, प्रशासनिक और तकनीकी शब्दावली का प्रयाेग, व्यावहारिक अनुवाद, आलेखन एवं टिप्पण, राजभाषा नीति जैसे महत्वपूर्ण विषय सम्मिलित हाें.प्रथम सत्र में डाॅ. एस. रवि चंद्र, सहायक निदेशक, हिंदी शिक्षण याेजना, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने भाषासंप्रेषण का प्रभावशाली साधन विषय पर व्याख्यान दिया.कार्यशाला के सफल आयाेजन में हिंदी विभाग की डी. वी. रत्नाकुमारी, कनिष्ठ कार्यपालक (एनयूएस), विकास कुमार आज़ाद और डाक अनुभाग के कर्मी जयपाल का सक्रिय सहयाेग रहा.कार्यशाला का समापन प्रतिभागियाें द्वारा राजभाषा में कार्य करने की शपथ के साथ हुआ.