वाराणसी में वाेटाें की धांधली से माेदी चुनाव जीते, ऐसा आराेप डाॅ. राकेश पाठक ने वीडियाे जारी कर लगाया हैं, उन्हाेंने कहा- काशी की वाेटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है. वाेटर लिस्ट में कई गड़बड़ियां उजागर हुई है. जैसे एक मतदाता ऐसा जाे 50 लाेगाें का पिता है.57 साल से 72 साल तक के उसके बेटे हैं, और ऐसे लाेगाें ने भी वाेटिंग की, जिनका काेई अता-पता नहीं है.पाठक ने यह भी दावा किया है कि अगर गड़बड़ी नहीं की जाती ताे आज अजय राय चुनाव जीत जाते, काशी काे जनता ने अब अजय राय काे अपना गुरु मान लिया है और उनका भव्य जुलूस निकालकर स्वागत किया है.
आज की सबसे बड़ी खबर यह है किप्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव हार गए हैं. वे 2024 के जून महीने में चुनाव जीते थे, लेकिन अब करीब-करीब 14 महीने बाद बनारस की जनता ने उन्हें पराजित घाेषित कर दिया है और यह सबइसलिए हुआ है कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने वाेटर लिस्ट की गड़बड़ियाें का जाे खुलासा किया है, उसमें बनारस काे लेकर भी वाराणसी संसदीय सीट काे लेकर भी कई चाैंकाने वाले सबूत सामने आ रहे हैं और इसके चलते बनारस की जनता ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी अजय राय काे अपना सांसद घाेषित कर दिया है.