SC द्वारा कन्नड़ अभिनेता दर्शन की जमानत रद्द !

    15-Aug-2025
Total Views |
 

SC 
 
सुप्रीम काेर्ट ने रेणुकास्वामी हत्याकांड में कन्नड़ फिल्म अभिनेता दर्शन थुगुदीपा और पवित्रा गाैड़ा के साथ अन्य 5 काे कर्नाटक हाई काेर्ट द्वारा दी गई जमानत गुरुवार काे रद्द कर दी.जस्टिस जे.बी पारदीवाला और जस्टिस आर. महादेवन की पीठ अभियुक्ताें काे जमानत देने के आदेश काे चुनाैती देने वाली कर्नाटक सरकार की याचिका स्वीकार कर ली और हाई काेर्ट का आदेश रद्द कर दिया. राज्य सरकार ने अभियुक्ताें की जमानत के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था.पीठ ने अपना आदेश सुनाते हुए कहा कि हाई काेर्ट के आदेश में कई खामियां हैं. इसमें गवाहाें के बयानाें पर भी विचार किया गया है, जाेकि निचली अदालत का विशेषाधिकार है.