अगर फेल हुई ट्रंप-पुतिन की बातचीत ताे भारत पर लगाएंगे ज्यादा टैरिफ : अमेरिका

    15-Aug-2025
Total Views |
 
 
 
trump
 
अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शुक्रवार काे अलास्का में हाेने वाली अहम मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. लेकिन अमेरिका ने इस मुलाकात काे भी भारत और टैरिफ वाॅर से जाेड़ दिया है.अमेरिकी वित्त मंत्री स्काॅट बेसेंट ने धमकी दी है कि अगर रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ ट्रंप की बातचीत फेल हाेती है ताे अमेरिका, भारत पर और ज्यादा टैरिफ लगा देगा.अमेरिकी वित्त मंत्री स्काॅट बेसेंट ने कहा कि अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हाेने वाली बैठक के नतीजाें के आधार पर वाॅशिंगटन, भारत पर सेकंडरी टैरिफ और बढ़ा सकता है. बेसेंट ने बुधवार काे ब्लूमबर्ग से बातचीत में कहा, महमने रूसीतेल ख़रीदने पर भारत पर पहले ही सेकंडरी टैरिफ लगा दिए हैं.
 
अगर हालात ठीक नहीं रहे, ताे प्रतिबंध या सेकंडरी टैरिफ बढ़ाए जा सकते हैं. इस महीने की शुरुआत में ट्रंप ने रूस से तेल और हथियार खरीदने पर भारत पर माैजूदा 25 फीसदी टैरिफ के अलावा 25 फीसदी जुर्माना भी लगाया था, जाे 27 अगस्त से लागू हाे सकता है. इस तरह अमेरिका की तरफ से सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशाें की लिस्ट में अब भारत भी शामिल हाे गया है.अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप आराेप लगा चुके हैं कि रूस से भारत कच्चा तेल खरीदकर उसे ग्लाेबल मार्केट में ऊंचे दामाें में बेचता है और भारी मुनाफा कमाता है. साथ ही उन्हाेंने आराेप लगाया कि रूस के साथ तेल खरीद से भारत, यूक्रेन के खिलाफ चल रही जंग में फंडिंग कर रहा है.