आभूषणों की खरीदारी पर चंदूकाका सर्राफ ज्वेल्स की खास ऑफर

परंपरा और संस्कृति की विरासत को आगे बढ़ाने, स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में खास अवसर

    16-Aug-2025
Total Views |
 
 ch
रविवार पेठ, 14 अगस्त
(आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
स्वतंत्रता दिवस गौरवशाली स्मृतियों को स्वर्णिम आभा प्रदान करके हमारी परंपरा और संस्कृति की विरासत को आगे बढ़ाने का दिन है. 15 अगस्त 1947 भारत के इतिहास का एक स्वर्णिम क्षण है. इस दिन भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्ति मिली और वह एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में दुनिया के सामने मजबूती से खड़ा हुआ. यह दिन न केवल इतिहास है, बल्कि प्रेरणा भी है. हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, समर्पण और देशभक्ति के सर्वोच्च मूल्य को संजोए रखना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है. इसलिए इस वर्ष 79वें स्वतंत्रता दिवस के स्वर्णिम उत्सव के अवसर पर चंदूकाका सर्राफ ज्वेल्स विशेष ऑफर लेकर आया है.
 
 ch 
इस स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे की शान और नए आभूषणों की चमक ग्राहकों की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी. 1827 से गुणवत्ता और शुद्धता की विरासत को संजोए हुए चंदूकाका सरा र्फ ज्वेल्स, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परंपरा और नवीनता का संगम प्रस्तुत करते हुए विशेष ऑफर लेकर आया है, जिसमें सोने के आभूषणों पर मेकिंग चार्ज पर फ्लैट 20% और हीरे के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 50% की छूट मिलेगी. यह ऑफर 14 से 24 अगस्त, 2025 तक सोने और हीरे के आभूषणों की खरीद पर उपलब्ध रहेगा. इसके साथ ही, हर आभूषण की खरीद पर आकर्षक उपहार भी मिलेंगे.
 
पुणे में रविवार पेठ, चिंचवड़, भोसरी, सातारा रोड, कोथरुड, वाकड, चर्होली की शाखाओं के साथ-साथ महाराष्ट्र में सातारा, कराड, सांगली, कोल्हापुर, नांदेड़, छत्रपति संभाजीनगर समेत वाई जैसी नई खुली शाखाओं में और कर्नाटक में अथनी, गोकाक, बेलगावी और रबकवि में भी स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती के अवसर पर ग्राहक विशेष ऑफर के साथ खूबसूरत आभूषणों की खरीदारी का आनंद ले सकेंगे. चंदूकाका सर्राफ ज्वेल्स ने ग्राहकों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है.