जि.प. प्राथमिक िवद्यालय धानोरेमें 10 नई कक्षाओं का लोकार्पण

    16-Aug-2025
Total Views |
 
 jp
धानोरे, 14 अगस्त
(आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
ज्ञानदेव की धरती पर, शिक्षा के मंदिर में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया. राउंड टेबल इंडिया और neureaLM के सीएसआर फंड से निर्मित जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय, धानोरे की दस नई कक्षाओं का भव्य लोकार्पण समारोह 18 जुलाई 2025 को उत्साह, आनंद और कृतज्ञता के माहौल में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि योगेश शाह ने कहा, शिक्षा ही असली संपत्ति है और इस संपत्ति को प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाना हम सभी का कर्तव्य है. विद्यार्थियों के चेहरों पर दिखा उत्साह और चमक इस कार्य की सच्ची सफलता की कहानी बनी. लोकार्पण समारोह के अवसर पर विद्यालय की नई कक्षाओं को गुब्बारों, तोरण और रंगोली से सजाया गया था.
 
इस मौके पर नीरज नाडकर, योगेश शाह, अंशुल मंगल, सुमित गुप्ता, ऋषभ पतोडिया, धानोरे गांव के सरपंच संतोष मधुकर गावड़े, ग्राम पंचायत सदस्य, पूना राउंड टेबल नं. 15 के चेयरमैन रोनक पतोडिया, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा सौ. सुनीताताई गावड़े सहित सभी सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन पांडुरंग आह्वाड ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन मुकुंद गावड़े ने किया.