जाेशी हिंदी विद्यालय की ‌‘संविधान रैली‌’ संपन्न

    16-Aug-2025
Total Views |
 
 jo
पुणे, 14 अगस्त
(आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
महाराष्ट्र राष्ट्र्‌‍भाषा सभा द्वारा संचालित एस.एम.जोशी हिंदी माध्यमिक विद्यालय में ‌‘हर घर तिरंगा‌’ इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा तक संविधान जागरूकता रैली का सफल आयोजन बुधवार (13 अगस्त) को किया गया. इस रैली का आयोजन तथा नियोजन विद्यालय की प्रधानाचार्य रणबीर गौतम ने किया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में आमंत्रित विद्यालय की भूतपूर्व छात्रा आशा ओसवाल, प्रसिद्ध उद्योजक राजेंद्र बाठिया, संविधान जनजागृति मंडल कार्यकर्ता सतीश द्वारा रैली का उद्घाटन किया गया.
 
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रणबीर गौतम, पर्यवेक्षक गायकवाड़ एवं विद्यालय के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे. इस रैली में विद्यालय के कई विद्यार्थी विभिन्न महापुरुषों डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर, महात्मा गांधी और पंडित नेहरू की वेशभूषा में शामिल हुए. रैली में संविधान व देशप्रेम संबंधी नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा. रैली का समापन संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण कर के संविधान के प्रास्ताविक एवं राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन के साथ किया गया. इस आयोजन के सफल होने में क्रीड़ा शिक्षक सचिन दुर्गाडे तथा समस्त अध्यापक व कर्मचारीगण का विशेष योगदान रहा.