शिवाजी महाराज को भूलना नहीं चाहिए

लोहिया कॉलेज के उद्घाटन समारोह में स्वामी गोविंददेव गिरिजी ने कहा

    16-Aug-2025
Total Views |
 
sh 
शिरगांव (मावल), 14 अगस्त
(आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
प्रज्ञानबोधिनी शिक्षा संस्थान के मुकुंदास लोहिया जूनियर कॉलेज के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए आध्यात्मिक गुरु पूज्य श्रीगोविंददेव गिरि महाराज ने कहा कि विदेश से आए कुछ लोगों ने शिक्षा और चिकित्सा सेवा के माध्यम से वर्षों तक पूरे भारत पर शासन किया और हमारी संस्कृति को नष्ट किया. स्वतंत्रता के बाद भी हमें कई वर्षों तक गलत इतिहास पढ़ाया गया और सच्ची भारतीय संस्कृति व इतिहास से वंचित रखा गया. लेकिन अब भारत जागृत हो रहा है, और हमें बच्चों को सच्चा इतिहास सिखाना होगा, जिससे राष्ट्र का निर्माण होगा और धर्म की रक्षा होगी.
 
उन्होंने कहा कि भारत को वास्तविक स्वतंत्रता दिलाने वाले महान पुरुष छत्रपति शिवाजी महाराज हैं, और इस कार्य में मावल के मावलों का महत्वपूर्ण योगदान है. महाराज ने स्वतंत्रता प्राप्त कर सभी में जागृति उत्पन्न की. मावळ के लोगों को उन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए्‌‍. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगत सिंह, मदनलाल धींगरा, सावरकर और अन्य क्रांतिकारियों को याद करना चाहिए, क्योंकि अनेक लोगों के बलिदान से हमें आजादी मिली है, और उसकी रक्षा की जिम्मेदारी हम सबकी है. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में महाराष्ट्र गोसेवा आयोग के अध्यक्ष शेखर मूंदडा उपस्थित थे. प्रज्ञानबोधिनी संस्थान के संस्थापक व कार्यवाह श्री यादवेंद्र जोशी ने संस्था के 20 वर्षों के कार्यों की जानकारी देते हुए आगामी योजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया.
 
इस अवसर पर संस्था के मुख्य दानदाताओं पुरुषोत्तम लोहिया, पास्को इंडिया लिमिटेड (तलेगांव), धोपावकर ट्रस्ट (तलेगांव), अल्काइन अमाइन लिमिटेड (हड़पसर), नितिन कारिया (फुगेवाड़ी), जयंतीलाल शहा (लंदन) का सम्मान प्रमुख अतिथि शेखर मूंदड़ा के हाथों किया गया. कार्यक्रम में प्रज्ञानबोधिनी संस्था के अध्यक्ष मदनलाल कांकरिया, सहकार्यवाह यशवंत लिमये और अन्य वेिशस्त, मुकुंद भवन ट्रस्ट की ओर से गोकुल लाहोटी, श्रीकांत सोनी, शरद सारडा सहित शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र के अनेक मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन पसायदान से हुआ.संचालन अमोल सालवे और सौ. अनघा जोशी ने किया.