हंसी-खुशी से मनाया तीज का त्यौहार

    16-Aug-2025
Total Views |
 
ha
 
राजस्थानी लोगों का सांस्कृतिक गौरव तीज का त्यौहार सुखद समापन पर हुआ. यह त्यौहार पति-पत्नी और विवाहेच्छुक लड़के-लड़कियों के प्रेम और समर्पण का त्यौहार माना जाता है. इस दिन कन्याओं और महिलाओं ने रात्रि में उपवास रखा. भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्तियां स्थापित कर उनकी पूजा की गई. तीज के अवसर पर झूले झूलते हैं और पारंपरिक गीत गाए जाते हैं. सुहागिनें चंद्रमा को देखकर अपना व्रत तोड़ती हैं. सत्येंद्र राठी ने कहा कि ‌‘तीज‌’ जैसा त्यौहार पति-पत्नी के रिश्ते को प्रेमपूर्ण और अटूट बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.