स्वतंत्रता दिवस पर 10वीं और 12वीं के छात्र सम्मानित

    17-Aug-2025
Total Views |
 

vsdvf 
 
वर्ली, 16 अगस्त (वि.प्र.)

शुक्रवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, श्री सिद्धि सागर संस्था और श्री साईं सेवेकरी न्यास (वरली) की ओर से आयोजित 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह संपन्न हुआ. इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी हरिनाथ तिवारी और बालगोविंद तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र ए. खानविलकर द्वारा उपस्थित मान्यवरों व 10वीं और 12वीं की कक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन देने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया. इस दौरान संस्था के सचिव विनायक पाटिल व साई सेवेकरी न्यास वरली के सचिव श्रीयाल तोड़णकर सहित संस्था के सभी कर्मचारी, पदाधिकारी एवं निवासी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र खानविलकर, साईं सेवेकरी ट्रस्ट के जाफर मोहम्मद शेख, राहुल खानविलकर, राजेश ठाकुर और श्रेयस तोड़णकर का बहुमूल्य योगदान रहा.