पुणे, 16 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
हर घर तिरंगा पहल के प्रति जागरूकता बढाने के लिए डाक विभाग की रेलवे मेल सर्विस द्वारा जनजागरूकता रैली का आयोजन 14 अगस्त को किया गया. इस रैली में रेल मेल सेवा के अधीक्षक बी. पी. एरंडे, सहायक अधीक्षक जी. एच. वडुरकर, डाक निरीक्षक एस. वी. केंद्रे सहित रेलवे डाक सेवा मंडल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. रैली की शुरुआत रेल डाक सेवा के अधीक्षक कार्यालय से हुई. पुणे रेलवे स्टेशन पर महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन कर देशभक्ति का संदेश दिया गया. इस पहल का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के महत्व को समझाना है, साथ ही देश की स्वतंत्रता की अमूल्य धरोहर से सभी को अवगत कराना है. इस अभियान के माध्यम से नागरिकों से 15 अगस्त को अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने का आग्रह किया गया.