तालिया मैक्ग्रा (3 विकेट) के बाद एलिसा हीली (नाबाद 137) और तालिया विल्सन (59) के शानदार प्रदर्शन की बदाैलत ऑस्ट्रेलिया-ए महिला टीम ने रविवार काे तीसर एकदिवसीय मुकाबले में इंडिया-ए काे 133 गेंदे शेष रहते 9 विकेट से हराकर 3 मैचाें की सीरीज में स्वयं का सुपड़ा साफ हाेने से बचा लिया. इंडिया-ए यह सीरीज 2-1 से जीती है.217 रनाें के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए तालिया विल्सन और एलिसा हीली की सलामी जाेड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 137 रन जाेड़े. 17वें ओवर में राधा यादव ने तालिया विल्सन 51 गेंदाें में 59 रन काे आउटकर इंडिया-ए काे पहली सफलता दिलाई. इसके बाद बल्लेबाजी करने आई रेचल ट्रेनामैन ने एलिसा हीली के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रनाें की अविजित साझेदारी कर अपनी टीम काे 27.5 ओवर में 1 विकेट पर 222 रन बनाकर 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया.इंडिया-ए की ओर से एकमात्र विकेट राधा यादव काे मिला.
इससे पहले इंडिया-ए टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-ए के लिए शेफाली वर्मा और नंदिनी कश्यप की सलामी जाेड़ी ने अच्छी शुरुआत करे हुए पहले विकेट के लिए 86 रन जाेड़े.19वें ओवर में तालिया मैक्ग्रा ने शेफाली वर्मा (52) काे आउटकर इस साझेदारी काे ताेड़ा. अगले ही ओवर में एला हेवर्ड ने नंदिनी कश्यप(28) काे बाेल्ड कर ऑस्ट्रेलिया-ए काे दूसरी सफलता दिलाई. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे इंडिया के बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा कर विकेट गंवाता चला गया. तेजल हसबनिस (1) और राघवी बिष्ट (18) रन बनकर आउट हुई. तेजल हसबनिस (42), तनुश्री सरकार (17), मिन्नू मनी (5), कप्तान राधा यादव (18), साइमा ठाकाेर (0) पर आउट हुई. 48वें ओवर में सियाना जिंजर ने तनुजा कंवर (15) काे आउटकर इंडिया-ए की पारी का 216 के स्काेर पर अंत कर दिया.ऑस्ट्रेलिया-ए की ओर से तालिया मैक्ग्रा ने 8 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिये. सियाना जिंजर, एला हेवर्ड और अनिका लीराॅइड काे 2-2 विकेट मिले.