इस वर्ष भी श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति की अभिषेक सेवा

अभिषेक के लिए पंजीकरण की हुई शुरूआत; सुबह 5 बजे से 11 बजे के बीच का समय

    18-Aug-2025
Total Views |
 
 
pune
 
बुधवार पेठ, 17 अगस्त (आ.प्र.)
 
हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बप्पा के अभिषेक सेवा इस वर्ष भी जारी रहेगी. पिछले वर्ष मिली भारी प्रतिक्रिया के कारण ट्रस्ट ने यह सेवा शुरु रखने का निर्णय लिया है. श्रद्धालुओं को स्वैच्छिक दान के माध्यम से यह सेवा प्राप्त होगी और इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है. श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बप्पा का उत्सव पिछले 134 वर्षों से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर, ट्रस्ट द्वारा विभिन्न सामाजिक गतिविधियां संचालित की जाती हैं. हालांकि, श्रद्धालुओं की ओर से लगातार मांग की जा रही थी कि उत्सव के दौरान श्री गणेश की अभिषेक सेवा शुरू की जाए. भक्तों की इस मांग का सम्मान करते हुए, ट्रस्ट ने अंततः पिछले वर्ष से अभिषेक सेवा शुरू करने का निर्णय लिया. यह परंपरा इस वर्ष भी जारी रहेगी. बताया गया कि, दस दिवसीय उत्सव अवधि के दौरान, भक्त सुबह 5 बजे से 11 बजे के बीच बप्पा का अभिषेक कर सकेंगे. विशेष बात यह है कि इस श्री गणेश अभिषेक के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है. उत्सव प्रमुख एवं ट्रस्टी पुनीत बालन ने बताया कि भक्त अपनी इच्छानुसार दान देकर अभिषेक कर सकेंगे.
 
pune
 
 
 
 
 
 
 सेवा को गणेश भक्तों से भारी प्रतिक्रिया मिली
 
भक्तों की मांग के अनुसार, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बप्पा की अभिषेक सेवा पिछले साल से शुरू की गई है. इस सेवा को गणेश भक्तों से भारी प्रतिक्रिया मिली. इसलिए, ट्रस्ट ने इस वर्ष भी इस ‌‘स्वैच्छिक अभिषेक सेवा‌’ को जारी रखने का निर्णय लिया है. मुझे वेिशास है कि इस साल भी श्रद्धालु इस सेवा का स्वागत करेंगे और सेवा का लाभ उठाएंगे. - पुनित बालन, महोत्सव प्रमुख एवं ट्रस्टी, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट
 
 अभिषेक के लिए प्रक्रिया
 
जो भक्त अभिषेक करना चाहते हैं, वे पहले अपना नाम पंजीकृत कराकर समय निर्धारित कर सकते हैं. स्वैच्छिक अभिषेक के लिए, भक्त http://bit.ly/abhishek2025 लिंक पर जाकर अपना नाम पंजीकृत करा सकते हैं. नाम पंजीकृत कराने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर, कृपया 9049233029 या 9890994182 पर संपर्क करें. जो भक्त अपना नाम पंजीकृत नहीं करा पा रहे हैं, वे उपलब्ध समय के अनुसार सीधे उत्सव मंडप में भी अभिषेक कर सकते हैं.