बाॅम्बे हाई काेर्ट के काेल्हापुर सर्किट बेंच भवन का रविवार काे भारत के मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई ने फीत काटकर और आधारशिला का अनावरण करके उद्घाटन किया. सर्किट बेंच भवन का भव्य उद्घाटन समाराेह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और बाॅम्बे हाई काेर्ट के मुख्य न्यायाधीश आलाेक अराधे की उपस्थिति में आयाेजित किया गया.जनस्वास्थ्य मंत्री एवं काेल्हापुर जिले के पालकमंत्री प्रकाश आबिटकर, राज्य याेजना मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश क्षीरसागर, सांसद शाहू महाराज छत्रपति, सांसद धैर्यशील माने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस अवसर पर बाॅम्बे हाई काेर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश चंद्रशेखर, न्यायमूर्ति मकरंद कार्णिक, न्यायमूर्ति शिवकुमार दिघे, न्यायमूर्ति शर्मिला देशमुख, न्यायमूर्ति एस. जी. चपलगांवकर के साथ ही बाॅम्बे हाई काेर्ट की न्यायमूर्ति भारती डांगरे, काेल्हापुर जिला संरक्षक न्यायमूर्ति मनीष पिटाले, न्यायमूर्ति अनिल किलाेर के साथ ही बाॅम्बे हाई काेर्ट के न्यायाधीश, विधायक चंद्रदीप नारके, विधायक शिवाजी पाटिल, जिला कलेक्टर अमाेल येडगे, काेल्हापुर मनपा की आयुक्त के.
मंजुलक्ष्मी, विशेष पुलिस महानिरीक्षक सुनील फुलारी, लाेक निर्माण विभाग के पुणे विभाग के मुख्य अभियंता अतुल चव्हाण और विभिन्न क्षेत्राें के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस विभाग द्वारा उपस्थित गणमान्याें काे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.इसके बाद मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई, राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, बाॅम्बे हाई काेर्ट के मुख्य न्यायाधीश आलाेक अराधे, काेल्हापुर जिले के पालक मंत्री प्रकाश आबिटकर और अन्य गणमान्याें ने सर्किट बेंच भवन परिसर का निरीक्षण किया और किए गए कार्याें की सराहना की.राज्य सरकार ने सीपीआर के सामने स्थित इस सर्किट बेंच भवन के लिए 46 कराेड़ रुपये की निधि स्वीकृत की है. जिला प्रशासन, नगर निगम, लाेक निर्माण विभाग और पुलिस विभाग के समन्वय से भवन और इस क्षेत्र का न्यूनतम समय में नवीनीकरण किया गया है.
कार्य समयबाॅम्बे हाई काेर्ट की काेल्हापुर सर्किट बेंच के कार्य समय निर्धारित कर दिए गए हैं. पहला सत्र सार्वजनिक अवकाशाें काे छाेड़कर सभी दिनाें में सुबह 10:30 बजे से दाेपहर 1:30 बजे तक आयाेजित हाेगा. पहला सत्र दाेपहर 1:30 बजे से दाेपहर 2:30 बजे तक और दूसरा सत्र दाेपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयाेजित हाेगा.पश्चिमी महाराष्ट्र के नागरिकाें के लिए सुविधा यह सर्किट बेंच काेल्हापुर, सातारा, सांगली, साेलापुर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग सहित 6 जिलाें के नागरिकाें काे त्वरित और सुगम न्याय प्रदान करेगी. इस सर्किट बेंच से पश्चिमी महाराष्ट्र के नागरिकाें के समय, श्रम और धन की बचत हाेगी. शिक्षा, उद्याेग, व्यापार, पर्यटन आदि विभिन्न क्षेत्राें का विकास हाेगा. यह सर्किट बेंच विधि विद्वानाें, वकीलाें और छात्राें काे नए अवसर प्रदान करेगी.