डॉक्टराें ने 2 घंटे में 76 इंजे्नशन लगाकर रिकाॅर्ड बनाया.जहरीले काेबरा द्वारा डंसे युवक की जान बचाने हर डेढ़ मिनट में एक इंजे्नशन लगाया. डॉक्टराें के अथक प्रयास से किशाेर की जान बचाई जा सकी. यूपी सरकार ने डाॅ्नटराें का आभार जताया. यूपी के कन्नाैज में 15 साल के लड़के काे शुक्रवार काे काेबरा ने डस लिया. किशाेर ने शाेर मचाया ताे आसपास के लाेग पहुंचे. काेबरा काे डंडाें से पीट-पीटकर मार डाला. उसके भाई ने काेबरा काे डिब्बे में भरा. किशाेर के साथ उसे भी लेकर जिला अस्पताल पहुंचा.डाॅक्टर ने तत्काल उसे दाे एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन लगाए, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ. इसके बाद 2 घंटे में एक-एक कर 76 डाेज दिए. यानी हर डेढ़ मिनट में 1 इंजेक्शन लगाए, तब जाकर सांप के विष का असर कुछ कम हुआ. फिलहाल, किशाेर की हालत स्थिर है.
डाॅक्टर ने कहा- युवक की हालत नाजुक थी, इसलिए इतने इंजेक्शन देने पड़े. मामला सदर काेतवाली क्षेत्र के उदैतापुर गांव का है. उदैतापुर गांव के रहने वाले दिलीप सिंह का बेटा करन शुक्रवार काे लकड़ी बीनने घर से बाहर गया था.साथ में उसका बड़ा भाई सूरज भी था. सूरज ने बताया- रविवार सुबह करन चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी लेने गया था. लकड़ी बीनते समय उसे काेबरा ने डस लिया.सूरज ने बताया- जब यह बात पता चली, ताे वहां माैजूद लाेगाें ने डंडाें से पीटकर सांप काे मार दिया. इसके बाद मैं माैके पर पहुंचा. भाई की हालत बिगड़ते देख उसे गाेद में उठाकर घर लाया और चाचा शिवम के साथ बाइक पर उसे बिठाकर जिला अस्पताल पहुंचा. किशाेर के भाई ने कहा- मैं इलाज के लिए मरा हुआ सांप डिब्बे में साथ लेकर आया था.