पुनीत बालन ग्रुप की डीजे मुक्त दही-हंडी से शहरवासी रोमांचित

ऐतिहासिक लाल महल चौक में युवाओं का सैलाब उमड़ा ढोल, बैंड, वर्ली बीट्स समेत पारंपरिक वाद्य गूंजे राधेकृष्ण ग्रुप ने सात परतें बनाकर फोड़ी दही हंडी

    18-Aug-2025
Total Views |

balan


 कसबा पेठ, 17 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

गोविंदा रे गोपाला.. के जयकारे, ढोल-नगाड़ों की मंगल ध्वनि, महाकाल नृत्य और मुंबई के प्रसिद्ध वर्ली बीट्स के पारंपरिक संगीत पर थिरकते युवाओं का सागर, ऐसे उत्साहपूर्ण माहौल में, पुणेवासियों ने पुनीत बालन ग्रुप द्वारा आयोजित 26 सार्वजनिक समूहों की संयुक्त दही-हंडी का रोमांच अनुभव किया. शनिवार रात (16 अगस्त) ऐतिहासिक लाल महल चौक पर, राधे कृष्ण ग्रुप को भारी भीड़ के सामने सात परतें बनाकर इस संयुक्त दही हंडी को फोड़ने का गौरव प्राप्त हुआ. गौरतलब है कि पुनीत बालन ग्रुप ने महाराष्ट्र में पहली बार डीजे-मुक्त दही हंडी मनाकर एक नई मिसाल कायम की है. पुणे की 26 सार्वजनिक संस्थाओं ने एक साथ मिलकर पुनीत बालन ग्रुप के माध्यम से इस संयुक्त दही-हंडी उत्सव की शुरुआत की है. पुनीत बालन ने घोषणा की थी कि इस वर्ष संयुक्त दही हंडी डीजे-मुक्त मनाई जाएगी. इसलिए, इस डीजे-मुक्त दही हंडी को लेकर पुणेवासियों की प्रतिक्रिया जानने को उत्सुकता थी. हालांकि, हजारों पुणेवासियों ने ढोल- नगाड़ों की ध्वनि और वर्ली बीट्स द्वारा बजाए गए संगीत पर सहमति जताई और डीजे-मुक्त दही-हंडी के प्रयोग को सफल बनाकर एक नया कदम उठाया.

दही हंडी कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात बैंड के मधुर वादन से हुई. युवा वाद्य पथक, समर्थ पटक, रमणबाग और शिवमुद्रा की ढोल टीमों के ऊर्जावान वादन ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए, वहीं वर्ली बीट्स बैंड के वादन ने माहौल को गोविंदामय बना दिया. इस दही हंडी उत्सव में वंदे मातरम दही हांडी टीम, नटराज टीम, म्हसोबा टीम, भोईराज टीम, गणेश मित्रमंडल टीम, गणेश महिला गोविंदा टीम, गणेश तोफखाना दही हांडी टीम, नवज्योत ग्रुप टीम, इंद्रेेशर टीम (इंदापुर), शिवकन्या गोविंदा टीम (चेंबूर-मुंबई), शिवतेज ग्रुप दही हंडी टीम जैसी कई गोविंदा टीमों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया.
Ú
रात 9.45 बजे राधे कृष्ण ग्रुप ने सात परतें बनाकर इस ऐतिहासिक दही हंडी को फोड़ने का गौरव प्राप्त किया. इस वर्ष के दही हंडी उत्सव का विशेष आकर्षण उज्जैन से आई पारंपरिक ‌‘शिव महाकाल‌’ टीम रही. युवाओं ने इस टीम की धुनों पर नृत्य कर उत्साहवर्धन किया. अभिनेता और निर्देशक प्रवीण तरडे, अभिनेता हार्दिक जोशी, मराठी बिग बॉस फेम इरीना और कई अन्य मराठी कलाकार भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

डीजे मुक्त दही-हंडी उत्सव को सफल बनाने के लिए धन्यवाद

मैं पुणे के लोगों का डीजे-मुक्त दही-हंडी उत्सव को सफल बनाने और इस उत्सव को सफल बनाने के लिए उनके उत्साहपूर्ण समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. पिछले वर्ष, हमने यातायात की भीड़भाड़ से बचने और पुलिस पर दबाव कम करने के लिए सार्वजनिक मंडलों के साथ मिलकर दही-हंडी उत्सव शुरू किया था. इस वर्ष, हमने डीजे-मुक्त गणेशोत्सव मनाने का संकल्प लिया है और इसी भावना के साथ, दही-हंडी में डीजे के उपयोग से परहेज किया गया. इससे ध्वनि प्रदूषण कम हुआ और पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाने वालों को भी रोजगार मिला. - पुनीत बालन, अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप तथा ट्रस्टी-उत्सव प्रमुख, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट