व्यापारी स्वदेशी सामान ही बेचें: प्रधानमंत्री

    18-Aug-2025
Total Views |
 
 

PM 
व्यापारी विदेशी समानाेें का माेह छाेड़कर स्वदेशी सामान बेचें. यह प्रतिपादन प्रधानमंत्री माेदी ने किया. वे दिल्ली में 11000 कराेड़ की दाे सड़क परियाेजनाओं का लाेकार्पण करते हुए आह्वान किया.उन्हाेंने कहा-मेड इन इंडिया प्राेड्नट बेचकर देश काे मजबूत बनाएं, कुछ लाेग हमें मिले जनता के आशीर्वाद काे पचा नहीं पा रहे हैं. एसआईआर पर विपक्ष सवाल उठाकर झूठ पर झूठ बाेले जा रहे हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने रविवार काे दिल्ली के राेहिणी में देश के पहले 8 लेन एलिवेटेड हाईवे द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन राेड-2 (UER-2) का उद्घाटन किया. द्वारका एक्सप्रेसवे शुरू हाेने से गुरुग्राम से दिल्ली IGI  एयरपाेर्ट जाम खत्म हाेगा. इन दाेनाें प्राेजेक्ट पर 11 हजार कराेड़ रुपए खर्च हुए हैं. कार्यक्रम में पीएम माेदी ने लाेगाें से भारतीय सामान खरीदने की अपील की. पीएम ने कहा- भारतीय हैं ताे भारत में बना सामान ही खरीदें.
 
दीवाली पर भी वही सामान खरीदें, जाे भारत में भारतीयाें की तरफ से बना हाे. माेदी ने कहा- पिछली सरकाराें ने दिल्ली काे बर्बाद किया. भाजपा की नई सरकार काे दिल्ली काे उबारने में काफी समय लगेगा. दिल्ली काे हमें विकास का ऐसा माॅडल बनाना है, जहां से सबकाे महसूस हाे कि ये विकसित हाेते भारत की राजधानी है. पीएम ने कहा कि यूपीए सरकार के दाैरान फाइलें चलती थीं, लेकिन उन पर काम हमने किया. जब केंद्र में राज्याें में भाजपा की सरकारें बनीं ताे विकास शुरू हुआ.माेदी ने कहा- जीएसटी में नेक्स्ट जेनरेशन रिफाॅर्म हाेने जा रहा है. दीवाली में डबल बाेनस मिलने वाला है. इसका पूरा प्रारूप राज्याें काे भेज दिया है. इसका फायदा सभी काे हाेगा. माेदी ने कहाजाे लाेग संविधान सिर पर रखकर नाचते हैं, वही उसे कुचलते भी थे और बाबा साहब की भावनाओं से विश्वासघात करते थे. आज जाे संविधान की बात करते हैं, इन्हाेंने जमकर लाेगाें का शाेषण किया.