मशहूर यूट्यूबर और बिग बाॅस ओटीटी विनर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की घटना हुई है. यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर 56 में स्थित उनके घर पर हुई, जब तीन अज्ञात लाेग बाइक पर सवार हाेकर आए और 20 से 25 राउंड तक ताबड़ताेड़ गाेलियां चलाईं. घटना रविवार सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, जब फायरिंग हुई, तब एल्विश यादव घर पर नहीं थे. वह हरियाणा से बाहर किसी काम के सिलसिले में गए हुए हैं. घर पर उस समय केवल केयर टेकर और परिवार के कुछ सदस्य माैजूद थे. इस घटना में किसी के भी घायल हाेने की जानकारी सामने नहीं आई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई. पुलिस की फाॅरेंसिक टीम ने घर का निरीक्षण किया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमराें की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि हमलावराें की पहचान की जा सके. एल्विश यादव से पहले बाॅलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर भी गुरुग्राम में ताबड़ताेड़ फायरिंग का मामला सामने आया था.