मुख्य चुनाव आयु्नत के खिलाफ महाभियाेग की तैयारी !

    19-Aug-2025
Total Views |
 
 

EC 
बिहार चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलाें ने एसआईआर और ‘वाेट चाेरी’ के आराेपाें पर मुख्य चुनाव आयु्नत के खिलाफ महाभियाेग की तैयारी में जुट गया है. वाेट चाेरी काे लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं में विचार-विमर्श भी शुरू हाे गई है. चुनाव आयाेग द्वारा राहुल गांधी से हलफनामामांगने पर राजनीतिक दलाें में भारी नाराजगी हाे गई है. दलाें ने चुनाव आयु्नत ज्ञानेश कुमार पर भाजपा के लिए काम करने का आराेप लगाया है. कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने कहा-ज्ञानेश कुमार के खिलाफ लाेकतांत्रिक ढंग से कड़ी कार्रवाई करना जरूरी हाे गया है.बीते दिन चुनाव आयाेग ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी काे 7 दिन के भीतर हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया था. वहीं, अब विपक्ष नया दांव चलते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियाेग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है.
 
कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद नासीर हुसैन ने भी इसपर चुप्पी ताेड़ते हुए कहा कि पार्टी सभी लाेकतांत्रिक तरीकाें काइस्तेमाल करने काे तैयार है. अगर जरूरत पड़ी ताे महाभियाेग प्रस्ताव भी लाया जाएगा. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए हुसैन ने कहा-अगर जरूरत पड़ी ताे हम संविधानिक नियमाें के तहत सभी तरीकाें का इस्तेमाल करेंगे. अभी तक हमने महाभियाेग पर बात नहीं की है.लेकिन आवश्यकता पड़ने पर हम कुछ भी कर सकते हैं. इंडिया गठबंधन के सांसदाें ने संसद परिसर में चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूचियाें के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विराेध प्रदर्शन कर रहे हैं.विपक्षी दलाें के सदस्य बीजेपी और चुनाव आयाेग के खिलाफ ‘वाेट चाेरी’ के आराेप लगा रहे हैं. कांग्रेस सांसद गाैरव गाेगाेई ने चुनाव आयाेग की प्रेस काॅन्फ्रेंस पर कहा, मुख्य चुनाव आयुक्त ने भाजपा से यही अनुराेध क्याें नहीं किया?
 
उन्हाेंने भी एक प्रेस काॅन्फ्रेंस की थी, लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त बीजेपी के साथ कांग्रेस जैसा व्यवहार क्याें नहीं कर रहे हैं? मुझे लगता है कि मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा प्रेस काॅन्फ्रेंस करके इस संवैधानिक पद की गरिमा काे कमजाेर किया गया है. वहीं, कांग्रेस सांसद वामसी गद्दाम ने कहा कि यह बहुत मजेदार है.ज्ञानेश कुमार ऐसे बात कर रहे हैं जैसे वे चुनाव आयाेग का नहीं, बल्कि बीजेपी का प्रतिनिधित्व कर रहे हाें.कांग्रेस सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने कुछ बुनियादी सवाल उठाए हैं, जिसमें चुनाव आयाेग पर वाेट चाेरी का आराेप लगाया गया है. चुनाव आयाेग का काम आम आदमी और देश के आम मतदाता काे यह विश्वास दिलाना है कि काेई चाेरी नहीं हाे रही है, काेई हेराफेरी नहीं हाे रही है.दरअसल बीते दिन मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने विपक्ष के ‘वाेट चाेरी’ समेत सभी आराेपाें काे झूठा करार दिया था. उनका कहना था कि अगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास इन आराेपाें से जुड़े सबूत हैं, ताे सभी सबूताें के साथ 7 दिन के भीतर चुनाव आयाेग में हलफनामा दाखिल करें या फिर लाेगाें काे गुमराह करने के लिए माफी मांगे.