पाकिस्तान में माॅनसून की बारिश में ही 657 लाेगाें की माैत हाे चुकी है.इसके अलावा 1000 से ज्यादा लाेग घायल हैं. पाकिस्तान में जून के आखिर से लेकर अब तक बारिश में हुई माैताें का यह आंकड़ा है. मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान की नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथाॅरिटी के प्रवक्ता तैयब शाह ने बताया कि अब भी भारी बारिश का दाैर जारी है. उन्हाेंने कहा कि फिलहाल 22 अगस्त तक तेज बारिश जारी रहेगी. इसके अलावा सितंबर में भी दाे से तीन बार माॅनसून की जाेरदार बारिश का दाैर देखने काे मिल सकता है. शाह ने कहा कि इस साल माॅनसून की बारिश बीते साल की तुलना में 60 फीसदी तक अधिक है.तैयब शाह ने कहा कि इस बार माॅनसून की बारिश इतनी ज्यादा है कि बीते कई सालाें के मुकाबले सबसे ज्यादा तबाही हुई है. एनडीएमए के अनुसार अब तक 657 लाेगाें की माैत हाे चुकी है. इनमें 171 बच्चे, 94 महिलाएं और 392 पुरुष शामिल हैं. इसके अलावा लगभग एक हजार लाेग 26 जून से अब तक घायल हाे चुके हैं.बारिश से जुड़ी घटनाओं में सबसे ज्यादा माैतें खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई हैं.