जगजीवन राम अस्पताल में नयी सुविधाएं उपलब्ध

    19-Aug-2025
Total Views |
 
 

ram 
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री विवेक कुमार गुप्ता ने अपनी धर्मपत्नी और पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन(डब्लूआरडब्लूडब्लूओ) की अध्यक्षा नीता गुप्ता के साथ 15 अगस्त, 2025 काे मुंबई के जगजीवन राम अस्पताल (जेआरएच) में कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्घाटन किया. इस अवसर पर वरिष्ठ रेल अधिकारी, चिकित्सक और अस्पताल के कर्मचारी भी उपस्थित थे.मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, महाप्रबंधक ने नवनिर्मित 6-लेवल फायर एस्केप रैम्प का उद्घाटन किया, साथ ही नवीनीकृत प्रसूति एवं स्त्री राेग वार्ड और 4-बेड वाले नवजात गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) का भी शुभारंभ किया. इसके अतिरिक्त, ऑडियाेमेट्री और बेरा जैसी आधुनिक सुविधाओं की भी शुरुआत की गई.
 
गुप्ता ने इन सुविधाओं काेअस्पताल की चिकित्सीय अवसंरचना काे मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्हाेंने एनएबीएच प्रमाणन हासिल करने वाला पहला रेल अस्पताल बनने पर जेआरएच की सराहना की और इसे आधुनिक तकनीक और मरीज-केंद्रित दृष्टिकाेण का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया.उन्हाेंने इस बात पर भी जाेर दिया कि यह परियाेजनाएं समुदाय काे बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की पश्चिम रेलवे की प्रतिबद्धता काे दर्शाती हैं. अस्पताल की चिकित्सा निदेशक डाॅ. ममता शर्मा और पश्चिम रेलवे की प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डाॅ.काेंडा अनुराधा ने इन परियाेजनाओं के सफल समापन में मिले सहयाेग के लिए महाप्रबंधक का आभार व्यक्त किया और अस्पताल के कर्मचारियाें के उत्कृष्ट कार्य की सराहना की.