फडणवीस द्वारा गाेल्डमैन सैक्स के नए मुंबई कार्यालय का उद्घाटन

    19-Aug-2025
Total Views |
 

sach 
 
गाेल्डमैन सैक्स ने साेमवार काे मुंबई में एक नए, विस्तारित कार्यालय स्थल के उद्घाटन की घाेषणा की, जाे भारत में कंपनी के विकास और देश के आर्थिक भविष्य और क्षमता में इसके निरंतर निवेश में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एसेंट वर्ली में नए कार्यालय का उद्घाटन किया और कहा मुझे गाेल्डमैन सैक्स के नए मुंबई कार्यालय के उद्घाटन का कार्यभार संभालते हुए अत्यंत प्रसन्नता हाे रही है. यह अग्रणी वैश्विक वित्तीय संस्थानाें काे आकर्षित करने में महाराष्ट्र के नेतृत्व काे दर्शाता है और भारत के बाजाराें की प्रतिभा, गहराई और परिपक्वता पर ज़ाेर देता है. गाेल्डमैन सैक्स के एशिया प्रशांत (पूर्व जापान) अध्यक्ष केविन स्नीडर ने कहा, हमारा नया मुंबई कार्यालय भारत में हमारे बहु-दशकीय विकास पथ का अगला अध्याय है, जाे बाजार में हमारे द्वारा देखे जा रहे पर्याप्त अवसराें काे रेखांकित करता है.
 
गाेल्डमैन सैक्स इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, साेनजाॅय चटर्जी ने कहा: हमारे नए कार्यालय का उद्घाटन हमारी यात्रा में एक मील का पत्थर है क्याेंकि हम अपनी भारतीय फ्रैंचाइज़ी का विस्तार जारी रख रहे हैं. इस नए स्थान का डिज़ाइन और उद्देश्य हमारे ग्राहकाें काे विश्वस्तरीय सेवा प्रदान करते हुए सहयाेग, नवाचार और कर्मचारी कल्याण काे बढ़ावा देने की हमारी गहरी प्रतिबद्धता काे दर्शाता है.नया कार्यालय एसेंट वर्ली की पूरी दसवीं मंजिल और नाैवीं मंजिल के आधे हिस्से पर स्थित है. यह परिसर पिछले मुंबई स्थित कार्यालय से लगभग 50 प्रतिशत बड़ा है.
 
गाेल्डमैन सैक्स के वैश्विक कार्यस्थल मानकाें काे पूरा करने केलिए डिज़ाइन किए गए इस कार्यालय में एक अत्याधुनिक काॅन्फ्रेंस सेंटर है जिसमें प्री-फंक्शन स्पेस, ज़ूम-सक्षम मीटिंग रूम, सूचना सहयाेग के लिए एक जगह, फाेकस रूम और टीम रूम, ऊंचाई-समायाेज्य डेस्क और बहुउद्देश्यीय स्थान हैं. अतिरिक्त सुविधाओं में साइट पर खानपान की सुविधा वाला एक कैफे भी शामिल है.
डीलाॅजिक के अनुसार, गाेल्डमैन सैक्स काे 2021 से घाेषित और पूर्ण विलय एवं अधिग्रहण (एम एंड ए) गतिविधियाें के लिए भारत में नंबर 1 निवेश बैंक का दर्जा दिया गया है. यह कंपनी भारत के इक्विटी पूंजी बाजार गतिविधि की वर्तमान गति में भी अग्रणी बनी हुई है, जिसने 2024 से आईपीओ और ब्लाॅक ट्रेड के माध्यम से जारीकर्ताओं काे 10 अरब डाॅलर से अधिक जुटाने में मदद की है.